सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा लगातार अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है | देखा जाए तो, नगर निगम के कार्रवाई को लेकर कुछ लोग भयभीत है और जब जब नगर निगम कहीं भी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुँचती है, तब तब नगर निगम को विरोध का सामना करना पड़ा है | ऐसे बहुत कम ही मामले हैं जहां नगर निगम के कार्रवाई में लोगों ने साथ दिया हो, लेकिन बता दे कि, आज सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 9 गांधी मैदान स्थित एक मकान के अंदर अवैध निर्माण की शिकायत मिलने के बाद मकान मालिक ने खुद ही अवैध हिस्से को तोड़ दिया | बता दे कि, कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम द्वारा उस मकान मालिक को नोटिस भेजा गया था और नोटिस मिलने के बाद मकान मालिक ने खुद ही मकान के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया | मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)