सिलीगुड़ी अनुमंडल के मुरलीगंज चेक पोस्ट इलाके से करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद मामले में विधाननगर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार लोगों के नाम सौविक विश्वास और विश्वजीत मंडल बताया गया हैं, दोनों मुरलीगंज इलाके के रहने वाले हैं | बीते 30 मई को एक गुप्त सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने सिलीगुड़ी अनुमंडल अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के मुरलीगंज चेक पोस्ट इलाके में छापेमारी कर असम नंबर के एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया था और गाड़ी के विशेष चैंबर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था, साथ ही विधाननगर पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था | बरामद मादक पदार्थ का अनुमानित बाजार मूल्य करीब करोड़ों रुपये बताया गया था | पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद पुलिस को इस घटना में दो लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली | पुलिस ने उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)