सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में आज एक भावुक क्षण के बीच दिवंगत कलाकार जयंत पाल द्वारा निर्मित एक मूर्ति का अनावरण किया गया। यह मूर्ति उन्होंने काफी पहले तैयार की थी, लेकिन आज इसे पूर्ण स्वरूप और स्थापना मिली। दिवंगत कलाकार की माँ की वर्षों पुरानी इच्छा थी कि, इस कला-कृति को उसका उपयुक्त स्थान मिले, उसी इच्छा का सम्मान करते हुए आज यह मूर्ति स्थापित की गई।
नगर निगम की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब सहित निगम के विभिन्न स्तर के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जयंत पाल की माँ भी इस अवसर पर मौजूद थी। एक भावुक भाषण में मेयर ने कहा, “आज का यह क्षण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जयंत पाल एक बेहद प्रतिभाशाली और गुणी कलाकार थे। दुर्भाग्यवश एक सड़क दुर्घटना में उनका असामयिक निधन हो गया। अगर वे आज हमारे बीच होते, तो निश्चित ही उनकी प्रतिभा पूरे देश में फैल चुकी होती।
इस कार्यक्रम में जयंत पाल की अंतिम कृति मानी जाने वाली इस मूर्ति को विशेष महत्व दिया गया। मेयर के शब्दों में, इस मूर्ति की स्थापना केवल एक कला-कृति को सम्मान देना नहीं है, बल्कि एक बेटे की प्रतिभा के प्रति माँ के प्रेम और श्रद्धा का प्रतीक है।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)