July 20, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Action bangladeshi crime illegal india International national newsupdate siliguri westbengal उत्तर बंगाल सिलीगुड़ी

भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट: पानीटंकी में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

पानीटंकी, 19 जुलाई 2025 – भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ‘सी’ कंपनी के सीमा सूचना दल (BIT) ने 18 जुलाई की रात लगभग 10 बजे एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पानीटंकी के पुराने पुल के पास, बॉर्डर पिलर संख्या 90 से करीब 100 मीटर की दूरी पर की गई।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अज़ीज़जुल हकीम सब्बीर (उम्र 27 वर्ष), पुत्र स्व. मोहम्मद अबुल हुसैन, निवासी हाउस नंबर 121, मदीना मस्जिद रोड, जुरीन, पोस्ट ऑफिस – फरीदाबाद-1204, श्यामपुर, ढाका साउथ सिटी कॉर्पोरेशन, बांग्लादेश के रूप में हुई है।

बरामद सामान:

एक बांग्लादेशी पहचान पत्र

एक बांग्लादेशी पासपोर्ट

दो मोबाइल फोन

पाँच सिम कार्ड

तीन क्रेडिट कार्ड

800 बांग्लादेशी टका

500 नेपाली रुपया

कार्रवाई में शामिल एसएसबी जवान:

एसआई/जीडी विक्रम सिंह चौधरी (14071591)

एएसआई/जीडी आज़ाद कुमार (11200134)

हेड कांस्टेबल/जीडी मनीष कुमार सिंह (12090601)

कांस्टेबल/जीडी कदम पवन (11280410)

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा:

आरोपी ने खुद को एक व्यवसायी बताया जो भारत से वस्तुओं का आयात करता है। उसने बताया कि वह ढाका से काठमांडू हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचा था और काकरविट्टा स्थित होटल कामरूप में ठहरा हुआ था। नेपाल यात्रा के लिए उसके पास 14 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक वैध वीज़ा है।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह उसकी दूसरी नेपाल यात्रा है और इससे पूर्व 2024 में वह भारत में भी गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर चुका है, जहाँ उसने कोलकाता के मुकुंदपुर और असम में लगभग चार महीने तक निवास किया था।

फिलहाल आरोपी के पास से बरामद दस्तावेज़ों और सामान को जब्त कर लिया गया है। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए खारिबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां संबंधित कानूनों के तहत प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

यह गिरफ्तारी भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों की निगरानी और रोकथाम में एसएसबी की तत्परता और मुस्तैदी को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *