सिलीगुड़ी:vसशस्त्र सीमा बल (SSB) की 08वीं बटालियन के लोहेगढ़ बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) की टीम ने आज विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर तीन विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। ये सभी कैमरून (Republic of Cameroon) के नागरिक हैं, जो बिना वैध अनुमति के भारत में रह रहे थे।
तीनों को सबलजोत सेक्टर में गश्त के दौरान पकड़ा गया। एसएसबी के अनुसार, ये थर्ड कंट्री नेशनल्स (Third Country Nationals) भारत में वीजा समाप्त होने के बावजूद रह रहे थे या उनकी स्थिति संदिग्ध पाई गई। उनके नाम और विवरण इस प्रकार हैं:
- नाम: टीजोल इवान
राष्ट्रीयता: कैमरून
जन्म तिथि: 01 मार्च 2005
ई-वीजा की समाप्ति: 21 जुलाई 2024 - नाम: त्सोवेमोहो क्लॉड इद्रिस
राष्ट्रीयता: कैमरून
जन्म तिथि: 07 मार्च 1998
ई-वीजा की समाप्ति: 18 अप्रैल 2025 - नाम: बोनहा ए. नयाम सिलवेन
राष्ट्रीयता: कैमरून
जन्म तिथि: 10 फरवरी 1991
ई-वीजा जारी: 09 नवम्बर 2023
ई-वीजा समाप्ति: 07 नवम्बर 2024
फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसियां विस्तृत पड़ताल में जुट गई हैं।
एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों में इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, ताकि कोई भी सुरक्षा खतरा उत्पन्न न हो सके।