July 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
snake dooars india Life Style Nature rain Thriller अलीपुरद्वार उत्तर बंगाल घटना जलपाईगुड़ी

आम के पेड़ पर लिपट कर बैठा था 13 फीट का किंग कोबरा !

A 13 feet long king cobra was sitting wrapped around a mango tree!

जलपाईगुड़ी, 26 जुलाई: नागराकाटा के च्यांगमारी चाय बागान के अपर डिविजन, नेपाली लाइन मेंएक विशालकाय किंग कोबरा को आम के पेड़ की चोटी पर लिपटा हुआ देखा गया।चाय बागान के श्रमिकों ने जब पेड़ पर साँप देखा,तो उन्होंने तुरंत डायना रेंज वन विभाग को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और सांप को बचाने के लिए सुलकापाड़ा के दो सर्प पकड़ने वाले – समावेश विश्वास और फरिदुल हक को बुलाया गया।करीब 20 फीट ऊँचे पेड़ पर चढ़कर, दोनों ने 13 फीट लंबे इस विषैले किंग कोबरा को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना कड़ी मशक्कत की।आख़िरकार, लंबे प्रयासों के बाद सर्प प्रेमियों ने सांप को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया। उसे पकड़ने के बाद उसी रात को जंगल में छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *