July 27, 2025
Sevoke Road, Siliguri
siliguri dirty water gautam dev

“पानी नहीं, यह तो ज़हर है!” – सिलीगुड़ी के ग्रीन पार्क में गंदे पानी की सप्लाई से भड़के लोग, किया ज़बरदस्त प्रदर्शन

"It's not water, it's poison!" – People in Siliguri's Green Park were angry over the supply of dirty water and staged a massive protest

सिलीगुड़ी,26 जुलाई: शहर के 46 नंबर वार्ड ग्रीन पार्क इलाके में पानी की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कई दिनों से उन्हें मैला, बदबूदार और दूषित पानी मिल रहा है। पीने की तो बात छोड़िए, यह पानी घरेलू उपयोग के लायक भी नहीं है।

नगर निगम की ओर से भेजे जा रहे पानी टैंकरों से भी राहत नहीं मिली—उनमें भी गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है।
भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत से नाराज़ नागरिकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। फिलहाल नगर निगम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *