सिलीगुड़ी,26 जुलाई: शहर के 46 नंबर वार्ड ग्रीन पार्क इलाके में पानी की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कई दिनों से उन्हें मैला, बदबूदार और दूषित पानी मिल रहा है। पीने की तो बात छोड़िए, यह पानी घरेलू उपयोग के लायक भी नहीं है।
नगर निगम की ओर से भेजे जा रहे पानी टैंकरों से भी राहत नहीं मिली—उनमें भी गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है।
भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल की भारी किल्लत से नाराज़ नागरिकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ होगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। फिलहाल नगर निगम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।