सिलीगुड़ी, 27 जुलाई 2025: उत्तर बंगाल में मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज की गई है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी फ्रंटियर की 34वीं बटालियन अलीपुरद्वार की खुफिया टीम और सिलीगुड़ी की प्रधान नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 34 किशोरियों को तस्करी के प्रयास से बचा लिया गया।
एसएसबी फ्रंटियर सिलीगुड़ी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 34 किशोरियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
यह महत्वपूर्ण सफलता सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 34वीं बटालियन अलीपुरद्वार की खुफिया इकाई और प्रधान नगर थाना, सिलीगुड़ी की पुलिस के बीच त्वरित समन्वय के चलते संभव हो पाई। यह संयुक्त अभियान 27 जुलाई 2025 को सिलीगुड़ी बस स्टैंड पर संचालित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी को उस दिन सुबह संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सटीक खुफिया जानकारी मिली थी। इस इनपुट के आधार पर प्रधान नगर थाना की पुलिस और एसएसबी की खुफिया टीम ने दोपहर लगभग 2:45 बजे संयुक्त छापेमारी की, जिसमें एक बस (नंबर WB-41 K 1650) को रोका गया। यह बस झारखंड के हटिया की ओर जा रही थी।
गिरफ्तार तस्कर और उनकी पहचान इस प्रकार है:
1. गौतम रे (28 वर्ष), निवासी हैदरपाड़ा, जलपाईगुड़ी
2. जयश्री पॉल (32 वर्ष), निवासी सेवोक रोड, जलपाईगुड़ी
3. पेट्रस बेक (42 वर्ष), निवासी ज़ुरेंटी टी गार्डन, मेटली
बचाई गई किशोरियां अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और उत्तर बंगाल के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से हैं। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि इन लड़कियों को नौकरी का लालच देकर राज्य से बाहर ले जाया जा रहा था।
अभियान के दौरान जुटाए गए फोटोग्राफिक सबूतों ने पहले से प्राप्त खुफिया जानकारी की पुष्टि की है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
एसएसबी की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि यह इस क्षेत्र में हाल के दिनों का दूसरा सफल खुफिया-आधारित तस्करी विरोधी अभियान है। यह ऑपरेशन यह दर्शाता है कि संगठित मानव तस्करी गिरोहों से निपटने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और सूचना साझेदारी अत्यंत आवश्यक है।
(रिपोर्ट: एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय, सिलीगुड़ी)
human trafficking
illegal
jalpaiguri
new jalpaiguri
newsupdate
rescue
siliguri
siliguri metropolitan police
ssb
WEST BENGAL
westbengal
उत्तर बंगाल
घटना
सिलीगुड़ी
एसएसबी और प्रधान नगर थाना की संयुक्त कार्रवाई में मानव तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 34 किशोरियां बचाई गईं
- by Ryanshi
- July 27, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 620 Views
- 6 hours ago
