सिलीगुड़ी,29/07/2025 : सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 2 स्थित बीबीडी कॉलोनी से एक सनसनीखेज चोरी और साइबर ठगी का मामला सामने आया है।
25 जुलाई की शाम एक घर से मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना का असली चौंकाने वाला पहलू तब सामने आया जब 28 जुलाई को मोबाइल मालिक को पता चला कि उसी चोरी हुए मोबाइल के जरिए उनके यूपीआई आईडी से 42,000 रुपये किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
पीड़ित ने तत्काल प्रधान नगर थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह रकम बिहार के अररिया निवासी 25 वर्षीय त्रिभुवन प्रसाद शाह के खाते में गई, जो इन दिनों सिलीगुड़ी में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और उसकी 5 दिन की रिमांड की मांग की, ताकि पूरे मामले की गहन जांच की जा सके।
सबसे हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने बिना यूपीआई पिन, ओटीपी या किसी कोड के इतनी बड़ी रकम कैसे ट्रांसफर कर दी। पुलिस को शक है कि मामला किसी बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।
फिलहाल असली मोबाइल चोर अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। यह घटना न केवल मोबाइल चोरी का मामला है बल्कि डिजिटल सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है कि आखिर एक साधारण स्मार्टफोन से बिना किसी पिन के इतनी बड़ी रकम कैसे उड़ाई जा सकती है।