सिलीगुड़ी, 31 जुलाई: सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में मेयर परिषद सदस्य दिलीप बर्मन को बैठक से बाहर निकाले जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इस घटना के खिलाफ गुरुवार को राजवंशी समाज ने कड़ा विरोध जताया और सिलीगुड़ी के बानेश्वर मोड़ पर सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया।
राजवंशी समाज के लोगों का आरोप है कि समाज के साथ लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से उपेक्षा की जा रही है। उनका कहना है कि चुनाव में चुने गए राजवंशी पार्षदों को जानबूझकर महत्वहीन बना दिया गया है। इसके अलावा पार्षद पद के लिए टिकट वितरण के समय भी उनके समाज के प्रतिनिधियों के साथ भेदभाव हुआ है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में गौतम देब या रंजन सरकार सिलीगुड़ी या डाबग्राम-फूलबाड़ी से उम्मीदवार बनते हैं, तो उन्हें वोटों के माध्यम से करारा जवाब दिया जाएगा।
सड़क जाम के कारण बानेश्वर मोड़ और आसपास के इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही आशिघर थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
बाद में दिलीप बर्मन स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। उनके आश्वासन के बाद स्थिति शांत हुई और धीरे-धीरे सड़क से अवरोध हटाया गया।