सिलीगुड़ी/कोलकाता:
इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की फर्जीवाड़ा और फर्जी गोदाम पते के मामले में CGST विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता के सुपारी व्यापारी शशि कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी टैक्स चोरी की एक लंबे समय से चल रही साजिश का हिस्सा है, जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान सरकारी खजाने को हुआ।
2017 से 2023 तक, आरोपी ने फर्जी बिलिंग और नकली व्यापार पते के ज़रिए ₹10 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी को अंजाम दिया। जांच के दौरान, विभाग को शशि चौधरी द्वारा जीएसटी पोर्टल पर दर्ज एक गोदाम पते पर संदेह हुआ, जिसके बाद 22 जुलाई को CGST सिलीगुड़ी टीम ने उस पते पर छापेमारी की।
स्थानीय निवासियों से पूछताछ में सामने आया कि वहां ना कोई गोदाम था, ना ही कोई व्यवसायिक गतिविधि। ये स्पष्ट संकेत थे कि बिलिंग केवल कागज़ों पर की जा रही थी। इसी आधार पर विभाग ने चौधरी को नोटिस जारी कर 6 अगस्त को सिलीगुड़ी कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया।
पूछताछ और दस्तावेज़ों की गहराई से जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए —
दर्जनों फर्जी कंपनियों के नाम पर बिलिंग,
गलत पते का पंजीकरण,
और वर्षों से चल रही टैक्स चोरी की श्रृंखला।
गुरुवार को शशि चौधरी को सिलीगुड़ी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, 2024-25 के लेनदेन की जांच अभी जारी है, और CGST विभाग पूरे नेटवर्क की परत-दर-परत जांच में जुटा हुआ है।
यह मामला जीएसटी प्रणाली के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है, जिससे न केवल राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि ईमानदार कारोबारियों की साख पर भी असर पड़ता है।
cgst
crime
tax
सुपारी की आड़ में करोड़ों की टैक्स चोरी: कोलकाता के कारोबारी शशि चौधरी गिरफ्तार !
- by Ryanshi
- August 7, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 1203 Views
- 2 months ago

Related Post
arrested, siliguri, SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION, WEST BENGAL, उत्तर बंगाल, घटना, जुर्म, सिलीगुड़ी
रेत से भरे ट्रक की चपेट में आया युवक,
September 5, 2025
arrested, ssb, उत्तर बंगाल, सिलीगुड़ी
भारत में फर्जी पहचान बनाकर रह रही थी इंडोनेशियाई
September 5, 2025
bangladesh, bangladeshi, bsf, india, indo-nepal border, siliguri, smuggling, ssb
भारत-नेपाल सीमा पर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार !
September 3, 2025