सिलीगुड़ी, 8 अगस्त: प्रधान नगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिस्वजीत रॉय और राजेश सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी राजगंज थाना अंतर्गत फाटापुकुर ईरानी बस्ती के निवासी बताए गए हैं।
प्रधान नगर पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने क्रमशः समर नगर और चंपासाड़ी इलाके में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था।
पहली घटना 26 जून को समर नगर इलाके में घटी थी, जब एक महिला के गले से चैन छीनने के बाद उसे नाले में धक्का दे दिया गया था। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
दूसरी घटना 28 जुलाई को चंपासाड़ी रोड में दिनदहाड़े घटी थी, जिसमें एक बाइक सवार युवक ने एक महिला के गले से चैन छीनकर फरार हो गया था। यह वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई थी।
प्रधान नगर पुलिस इन दोनों बड़ी घटनाओं की लगातार जांच कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि दोनों स्नैचिंग मामलों में शामिल युवक ईरानी बस्ती के रहने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात ईरानी बस्ती में छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने रिमांड की मांग की है ताकि आरोपियों से पूछताछ कर छिनी गई चेन की बरामदगी की जा सके।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आरोपियों के खिलाफ और कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं।