अभी बारिश से आपका पिंड छूटने वाला नहीं है. 12 तारीख तक सिलीगुड़ी के लोगों को बारिश की मार का सामना करना पड़ सकता है. तीस्ता नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का भी खतरा बना हुआ है. चमक डांगी, टोटे गांव इत्यादि इलाकों में कभी भी बाढ़ आ सकती है. यहां के लोगों को प्रशासन के द्वारा सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
एक लंबे अरसे के बाद सिलीगुड़ी में यह पहला अवसर था, जब इंद्रदेव की ऐसी कृपा हुई कि बारिश ने थमने का नाम नहीं लिया. रूक रूक कर होती रही बरसात. दिन भर ऐसा ही चलता रहा. मौसम तो ठंडा रहा. लेकिन इस बरसात में बच्चों से लेकर बूढ़े तक, नौकरी पेशा से लेकर कारोबारी तक सब परेशान रहे. रोज कमाने खाने वाले आज सबसे ज्यादा परेशान दिखे.
पिछले कुछ दिनों से सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों में मौसम बदल गया है. लोगों को धूप के दर्शन बहुत कम हो रहे हैं और आज तो धूप दिखाई ही नहीं दी. कपड़े सूख नहीं रहे हैं. सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें बारिश में ही स्कूल जाना पड़ता है. बारिश में भीगने से सर्दी जुकाम और flue की चपेट में वे आ रहे हैं.
आज सुबह से ही साफ हो गया था कि बारिश से पिंड छुटने वाला नहीं है. परंतु उम्मीद थी कि दोपहर के बाद हल्की-फुल्की धूप हो सकती है. लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अधिकांश लोगों को घर में ही रहने के लिए मजबूर कर दिया. सावन की रिमझिम बारिश होती रही. कभी बारिश की बूंदे तेज हो जाती तो कभी हल्की. हालांकि पहाड़ में मूसलाधार बरसात होती रही.
मौसम विभाग की माने तो 12 अगस्त तक बारिश जारी रह सकती है. ऐसे में लोगों को कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तीस्ता और महानंदा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. तीस्ता के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक बिहार, बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक निम्न दबाव गंगा के विशालतम मैदान क्षेत्र में आ रहा है, जिसके कारण बारिश से लोगों को अभी पिंड छूटने वाला नहीं है.