सिलीगुड़ी – भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान लंकेश्वर राय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है।
जानकारी के अनुसार, लंकेश्वर राय एक साल पहले वैध पासपोर्ट और वीज़ा के जरिए भारत में प्रवेश किया था। लेकिन वीज़ा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वह अवैध रूप से भारत में ही रह रहा था। इस बीच एसएसबी को सूचना मिली कि वह सीमा क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद जवानों ने विशेष अभियान चलाकर उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र भी बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एसएसबी ने आरोपी को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। आज उसे सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि भारत में उसकी मौजूदगी का मकसद क्या था और क्या उसके कोई स्थानीय संपर्क थे।