August 25, 2025
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

सिलीगुड़ी में टोटो चालक अब ‘परदेसी’ से करने लगे छिनताई!

अगर आप बिना नंबर वाले टोटो की सवारी करते हैं, तो सावधान हो जाइए! खासकर जब आप अकेले हैं, तो पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे लोगों को तो पूरी सावधानी के साथ टोटो की सवारी करनी चाहिए, जो शहर के लिए नए हैं. उन्हें कभी भी टोटो चालकों को शहर में अनजान होने की बात नहीं बतानी चाहिए. अन्यथा सवारी उठाने वाले ऐसे टोटो आपको सुनसान रास्ते पर ले जाकर लूट भी सकते हैं! जैसा कि सिलीगुड़ी में कोलकाता निवासी एक व्यक्ति के साथ टोटो वाले ने किया है, वह आपके साथ भी हो सकता है.

सिलीगुड़ी शहर में पंजीकृत टोटो के साथ-साथ ऐसे टोटो की संख्या कम नहीं है, जो बिना टिन नंबर के हैं. लेकिन वह भी सड़कों पर चल रहे हैं. जब जब ट्रैफिक पुलिस धर पकड़ करती है, वे नदारद हो जाते हैं.लेकिन जैसे ही पुलिस का अभियान ठंडा पड़ता है, वह फिर से सड़कों पर भागते नजर आते हैं. ऐसे बिना नंबर वाले टोटो की कुंडली परिवहन विभाग के पास नहीं होती. ऐसे में उनकी मनमानियों के किस्से सिलीगुड़ी शहर में आए दिन सुर्खियों में रहते हैं.

टोटो चालक यात्रियों के साथ बदतमीज हो सकते हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं. सिलीगुड़ी शहर में यह भी देखा गया है कि टोटो चालकों के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण जैसी घटनाएं विगत में घट चुकी है. शहर में अब ऐसे टोटो चालकों का गिरोह सक्रिय हो गया है, जो यात्रियों को टोटो में बैठाकर उनका सब कुछ छीन रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला भक्ति नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है.

एक टेलीकॉम कंपनी का रीजनल मैनेजर कोलकाता निवासी गोपाल मंडल किसी काम से सिलीगुड़ी आए थे. वे अपने घर का कुछ सामान खरीदने के लिए पायल सिनेमा हॉल के पास एक टोटो में सवार हुए. उन्होंने बातों ही बातों में टोटो चालक से पूछ लिया कि उनका सामान कहां मिल सकता है. क्योंकि उन्हें यहां के बाजार के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं थी. टोटो चालक, जिसका नाम बसंत पांडे था, काफी चालाक था. गोपाल मंडल से बातों ही बातों में उसने ताड़ लिया कि यह व्यक्ति इस शहर के लिए नया है. मालदार भी है. फिर क्या था. उसने व्यक्ति को ही लूटने का हथकंडा अपना लिया. वह गोपाल मंडल को इधर-उधर घुमाते हुए आनंद लोक अस्पताल के पास एक सुनसान गली में घुस गया. गली उस समय सुनसान पड़ी थी.

यह देखकर गोपाल मंडल को थोड़ी घबराहट हुई. फिर उन्होंने टोटो चालक से पूछा कि वह उन्हें कहां ले आया है. तब टोटो चालक अपने असली रूप में आ गया. गाड़ी रोकी और अंधेरे व सुनसान गली का फायदा उठाते हुए गोपाल मंडल का सामान छिनना शुरू कर दिया. उनके पास लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, नगद रुपए आदि कई सामान थे. आरोप है कि टोटो चालक बसंत पांडे ने उनकी पिटाई करके उनका सारा सामान छीन लिया और उन्हें टोटो से उतार कर नौ दो ग्यारह हो गया. गोपाल मंडल ने अपने साथ हुए हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. लेकिन तब तक टोटो चालक वाहन लेकर फरार हो चुका था. आखिर में गोपाल मंडल ने अपने साथ हुए हादसे की शिकायत भक्ति नगर थाना में जाकर की. उनकी शिकायत के आधार पर भक्ति नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज व अन्य सूत्रों से जानकारी जुटानी शुरू कर दी.

अंततः भक्ति नगर पुलिस ने टोटो और उसके चालक का पता लगा ही लिया. पुलिस ने टोटो चालक बसंत पांडे को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से गोपाल मंडल का सारा सामान बरामद कर लिया और आरोपी के खिलाफ मारपीट, अपहरण, लूट आदि का मुकदमा कायम करते हुए उसे जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपी बिना नंबर का टोटो चलाता था. अगर आप सिलीगुड़ी शहर के लिए नए हैं तो यह घटना आपको सावधान करती है. बिना नंबर के टोटो को बुक करना या चलना खतरे से खाली नहीं है. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा कर सकती है. किसी अनजान व्यक्ति को अपने बारे में कोई जानकारी ना दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *