सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल में लंबे समय बाद आयोजित होने जा रही SSC परीक्षा को लेकर राज्य स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या जोखिम से बचने के लिए आयोग ने कड़े कदम उठाए हैं और पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न कराने का भरोसा जताया है।
इसी सिलसिले में सिलीगुड़ी उच्च बालक विद्यालय में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरबंग ज़ोन के चेयरमैन पियाल बसु राय की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े सभी जिला प्रशासनिक अधिकारी, स्कूल प्रमुख और परीक्षा केंद्रों के प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में बताया गया कि:
कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षा 7 सितंबर को
कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षा 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
पियाल बसु राय ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा:
“यह परीक्षा कई वर्षों बाद आयोजित हो रही है, इसलिए हम किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाएंगे। हर स्तर पर पूरी निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।”
जब पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य उम्मीदवारों की सूची पहले जारी करने के बारे में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा:
“यह एक केंद्रीय स्तर का मामला है, लेकिन हम बहुत आशावान हैं और प्रयासरत हैं कि परीक्षा शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक आयोजित हो।”
आयोग ने स्पष्ट किया कि इस बार परीक्षा से जुड़े हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो और अभ्यर्थियों को निष्पक्ष परीक्षा का अवसर मिले।