गणेश पूजा के साथ ही पूजा उत्सव शुरू हो चुका है. गणेश पूजा के बाद सितंबर महीने में विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी. दुर्गा पूजा के बाद दिवाली और छठ पूजा का भी उतना ही उल्लास रहता है. इस तरह से सिलीगुड़ी में पूजा उत्सव शुरू हो चुका है. पूजा उत्सव के दौरान शहर में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने की पुलिस पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. हालात एवं आवश्यकता के अनुरूप पुलिस प्रशासन कानून एवं व्यवस्था के साथ ही शहर की सुरक्षा के लिए कुछ योजनाएं तैयार करता है और लागू करता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सिलीगुड़ी शहर में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष योजनाएं तैयार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस की रणनीति के तहत उठाए गए कदम भविष्य में सिलीगुड़ी को अपराध मुक्त और बदमाश मुक्त रखने में सहायक होंगे. मिल रही जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस शहर को बदमाश मुक्त करने के लिए जो तैयारी कर रही है, वह पूरी तरह गोपनीय है. पुलिस के द्वारा उसका खुलासा नहीं किया जा सकता है, पर जल्द ही उसका असर देखने को मिलेगा.
इस समय सिलीगुड़ी शहर में चोरियां और छिनताई की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं. शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बदमाशों के द्वारा अंजाम दी जा रही हैं. चोरियों और छिनताई के चलते शहर के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के लिए चोरियां रोकना एक चुनौती भी है. ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा बदमाशों की धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है. पिछले तीन-चार दिनों के अंदर सिलीगुड़ी मेट्रो पोलिटन पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा लगभग 100 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों को लगता है कि बदमाशों की गिरफ्तारी से शहर में चोरी,डकैती और छिनताई की घटनाओं में कमी आएगी. पुलिस यह कदम आगामी दुर्गा पूजा को ध्यान में रखकर उठा रही है, जब लोग बाग घरों से निकलकर दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ पड़ते हैं, तब घर खाली देखकर चोरों को चोरी का मौका हाथ लग जाता है. ताकि वह नौबत ना आए, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां शहर को बदमाश मुक्त बनाने की तैयारी कर रही हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का यह अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चल रहा है और पुलिस अधिकारी, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेष टीमें इसके लिए तैयार भी हैं. पुलिस को इसमें सफलता मिल भी रही है.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की अगली योजना में शहर में आयोजित हो रहे कुछ बड़े पूजा पंडालों में बदमाशों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी इंस्टॉलेशन के साथ ही जो रणनीति बनाई गई है, वह है पुलिस की स्पेशल टीमें. ये टीमें भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में तैनात रहेंगी. इसके अलावा ऐसी टीमें संवेदनशील इलाकों में भी तैनात की जाएगी, जहां चोरी, छिनताई अथवा महिलाओं के साथ छेड़खानी की अधिक संभावना रहती है. पुलिस का खुफिया तंत्र भी विशेष चौकस है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के कुख्यात अपराधियों के साथ ही बाहर से सिलीगुड़ी आए संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस मुखबिरों की सहायता ले रही है. उनके जरिए ही बदमाशों की धर पकड़ शुरू की गई है. भक्ति नगर पुलिस, माटीगाड़ा पुलिस, प्रधान नगर पुलिस और एनजेपी थाना पुलिस के द्वारा ऐसे बदमाशों की गिरफ्तारियां तेज कर दी गई है, जो शहर में डकैती की योजना बना रहे थे. इसके अलावा हथियारबंद लोग भी पकड़े जा रहे हैं. जेल से जमानत पर छूटे कुछ कुख्यात अपराधियों और बाहर से सिलीगुड़ी आए बदमाशों पर भी पुलिस की नजर है.
हालांकि पुलिस की कार्य योजना, खुफिया जानकारी और रणनीति कोई नई बात तो है नहीं. हर साल पूजा से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस का जुबानी दमखम देखने को मिलता है. लेकिन उसका वास्तविक और जमीनी लाभ सिलीगुड़ी के लोगों को बहुत कम मिलता है. क्या इस बार सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के द्वारा उठाए जाने वाले कदम जुबानी दमखम नहीं होंगे? इसकी गारंटी कौन लेगा!