सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना की एंटी क्राइम विंग ने 36 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद लालन के रूप में हुई है, जो माटीगाड़ा के तुलसी नगर इलाके का निवासी है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कफ सिरप की खेप लेकर सिलीगुड़ी में बिक्री के इरादे से आने वाला है। इसके बाद गुरुवार रात गेट बाजार इलाके में प्रधान नगर थाने की टीम ने उसे घेर लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 36 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की गईं।
पुलिस ने आज मोहम्मद लालन को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया और रिमांड की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने ये मादक पदार्थ कहां से खरीदे और किसे सप्लाई करने वाला था।