भूटान सीमा से सटे जयगांव इलाके में एक बार फिर नशे की तस्करी का भंडाफोड़! गुप्त सूचना के आधार पर जयगांव थाना पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को जीएसटी इलाके में रोका।
बस में सवार एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, उसके बैग से भारी मात्रा में नशे की टैबलेट बरामद की गई। युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का मानना है कि आरोपी इन टैबलेट्स की तस्करी कर रहा था और इसे किसी गिरोह को सप्लाई करने वाला था। अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पूरे मामले की जांच में जुटी है जयगांव थाना पुलिस। नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में सराहना बटोर रही है।