August 29, 2025
Sevoke Road, Siliguri
DRUGS arrested illegal jaigaon newsupdate siliguri siliguri metropolitan police

भूटान सीमा पर फिर नशे का जाल! जयगांव में बस से भारी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद, एक गिरफ्तार

Drugs again ensnared on Bhutan border! Large quantity of drugs recovered from a bus in Jaigaon, one arrested

भूटान सीमा से सटे जयगांव इलाके में एक बार फिर नशे की तस्करी का भंडाफोड़! गुप्त सूचना के आधार पर जयगांव थाना पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को जीएसटी इलाके में रोका।

बस में सवार एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, उसके बैग से भारी मात्रा में नशे की टैबलेट बरामद की गई। युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का मानना है कि आरोपी इन टैबलेट्स की तस्करी कर रहा था और इसे किसी गिरोह को सप्लाई करने वाला था। अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पूरे मामले की जांच में जुटी है जयगांव थाना पुलिस। नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में सराहना बटोर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *