August 31, 2025
Sevoke Road, Siliguri
civic volunteer arrested crime newsupdate sad news siliguri siliguri metropolitan police

चोरी के आरोप में सिविक वॉलंटियर सहित दो गिरफ्तार!

Two including a civic volunteer arrested on charges of theft!

चोरी के आरोप में एक सिविक वॉलंटियर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर का नाम उत्तम बर्मन है और दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वजीत चौधरी है।जानकारी के अनुसार उत्तम बर्मन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है।आरोप है कि एनजेपी के पास स्थित टी गार्डन से जब चाय की पत्तियों से लदे वाहन निकलते थे, तभी वहाँ से चाय की बोरियाँ उतार ली जाती थीं।काफी समय से देखा जा रहा था कि जैसे ही गाड़ियां बंपर के पास धीमी होतीं, दो युवक वहाँ से चाय की बोरियाँ उतार लेते थे।बाद में उन बोरियों को दूसरी जगह बेच दिया जाता था — ऐसा ही आरोप है।इस चाय पत्ती चोरी को लेकर एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज हुई।जांच में जुटकर शुक्रवार रात सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक सिविक वॉलंटियर है।शनिवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *