चोरी के आरोप में एक सिविक वॉलंटियर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर का नाम उत्तम बर्मन है और दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वजीत चौधरी है।जानकारी के अनुसार उत्तम बर्मन सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी ट्रैफिक विभाग में कार्यरत है।आरोप है कि एनजेपी के पास स्थित टी गार्डन से जब चाय की पत्तियों से लदे वाहन निकलते थे, तभी वहाँ से चाय की बोरियाँ उतार ली जाती थीं।काफी समय से देखा जा रहा था कि जैसे ही गाड़ियां बंपर के पास धीमी होतीं, दो युवक वहाँ से चाय की बोरियाँ उतार लेते थे।बाद में उन बोरियों को दूसरी जगह बेच दिया जाता था — ऐसा ही आरोप है।इस चाय पत्ती चोरी को लेकर एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज हुई।जांच में जुटकर शुक्रवार रात सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक सिविक वॉलंटियर है।शनिवार को दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
civic volunteer
arrested
crime
newsupdate
sad news
siliguri
siliguri metropolitan police
चोरी के आरोप में सिविक वॉलंटियर सहित दो गिरफ्तार!
- by Ryanshi
- August 30, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 214 Views
- 17 hours ago

Share This Post:
Related Post
siliguri, arrested, DRUGS, illegal, newsupdate, sad news, siliguri metropolitan police
सिलीगुड़ी में 36 बोतल कफ सिरप के साथ मादक
August 29, 2025