मालिक के भरोसे का गलत इस्तेमाल कर स्कूटी लेकर फरार हो जाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने पहले एक युवक ने अपने मालिक से आने-जाने की सुविधा के लिए स्कूटी ली थी। लेकिन कुछ समय बाद उसने काम पर आना बंद कर दिया। जब मालिक ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो युवक ने फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया।
इस घटना से परेशान होकर स्कूटी मालिक ने गत सप्ताह मुक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। मंगलवार रात को कार्रवाई करते हुए भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके से आरोपी युवक सौरभ घोष को धर दबोचा।
पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।