September 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
crime siliguri SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION

सिलीगुड़ी पुलिस की सराहनीय पहल, चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को लौटाए गए !

Commendable initiative by Siliguri Police, stolen and lost mobile phones returned to their rightful owners!

सिलीगुड़ी पुलिस ने अपनी सतत कोशिशों से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले कुछ महीनों में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी, छिनतई और गुमशुदगी के मामलों में बरामद किए गए कुल 80 मोबाइल फोन आज उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए।

इस मौके पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए। दुर्गा पूजा से पहले इस पहल को लोगों के लिए एक अनपेक्षित उपहार की तरह देखा गया, और मोबाइल फोन वापस पाकर उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

एसीपी रॉबिन थापा ने जानकारी दी कि ये सभी मोबाइल फोन अलग-अलग समय पर चोरी या गुम हुए थे, जिन्हें पुलिस ने लगातार जांच और ट्रैकिंग के ज़रिए बरामद किया। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी कमिश्नरेट के विभिन्न थानों ने कई मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें उनके असली मालिकों को लौटाया है।

मोबाइल फोन वापस पाकर आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन और सिलीगुड़ी थाना के प्रति आभार व्यक्त किया।

सिलीगुड़ी पुलिस की यह पहल न केवल लोगों के बीच भरोसा बढ़ा रही है, बल्कि यह भी दिखा रही है कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता से चोरी या गुमशुदा सामान की बरामदगी संभव है। यह प्रयास निश्चित ही अन्य पुलिस इकाइयों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *