September 19, 2025
Sevoke Road, Siliguri
robbery crime matigara police station siliguri siliguri metropolitan police

माटीगाड़ा में डकैती की साजिश नाकाम, चार आरोपी गिरफ्तार !

robbery-plot-foiled-in-matigara-four-accused-arrested

पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली, हथियार और संदिग्ध सामान बरामद

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक साजिश को समय रहते नाकाम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माटीगाड़ा थाना अंतर्गत एंटी क्राइम विंग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को कल देर रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही रात करीब 11 बजे माटीगाड़ा टी स्टेट के बागुनबाड़ी इलाके में छापेमारी की गई। मौके पर करीब 10 से 12 बदमाश इकट्ठा थे, लेकिन पुलिस की अचानक दबिश से वहां भगदड़ मच गई।

पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि करीब पाँच से छह अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूर्य बर्मन, सुनील सुब्बा, मोहम्मद मकसूदुल आलम, और संजय कार्जी के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और कई संदिग्ध सामान बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल डकैती में किया जाना था। माटीगाड़ा थाना पुलिस का कहना है कि फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

आज चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *