October 13, 2025
Sevoke Road, Siliguri
arrested crime diwali illegal newsupdate siliguri siliguri metropolitan police

सिलीगुड़ी में दीपावली से पहले पुलिस की सख्ती:भक्तिनगर थाना की कार्रवाई में प्रतिबंधित पटाखे सहित एक युवक गिरफ्तार !

Police crackdown ahead of Diwali in Siliguri: Bhaktinagar police station arrests youth with banned firecrackers!

दीपावली से पहले सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने शहर में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में भक्तिनगर थाना की सादा पोशाक पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेवक रोड स्थित पी.सी. मित्तल बस टर्मिनस के सामने एक युवक बोरे में भरकर पटाखे लेकर खड़ा है और उसे किसी को डिलीवरी देने वाला है। सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाना की सादा पोशाक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस ने जब युवक से बोरे के संबंध में जानकारी मांगी, तो उसने स्वीकार किया कि वह यह पटाखे किसी व्यक्ति को देने आया है। इसके बाद पुलिस ने उससे पटाखों से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने मौके से युवक को गिरफ्तार कर लिया और बोरे में मौजूद बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त कर थाने ले आई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश विश्वकर्मा, निवासी वार्ड नंबर 42, सरोजिनीपल्ली लिंबू बस्ती, सिलीगुड़ी के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रविवार को उसे जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि शहर में प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-बिक्री या भंडारण पूरी तरह निषिद्ध है। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर इस अवैध कारोबार में लिप्त पाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दीपावली से पहले ऐसे लोगों पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *