October 15, 2025
Sevoke Road, Siliguri
indian railway bjp development rail project

सिलीगुड़ी में थमी रेल परियोजनाओं की रफ्तार, सांसद ने की रेल अधिकारियों से मुलाकात !

Railway projects in Siliguri have slowed down, MP meets railway officials

उत्तर-पूर्व भारत का अहम रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) जल्द ही एक अत्याधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का काम तेज़ी से शुरू हुआ था, लेकिन अब इसकी गति धीमी पड़ गई है।

वहीं, सिलीगुड़ी के ठाकुर नगर ईस्टर्न बाइपास स्थित रेलगेट के कारण आज भी स्थानीय लोगों और वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। इस समस्या से राहत दिलाने के लिए जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय और डाबग्राम-फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने लंबे समय से प्रयास किया। आंदोलन और चर्चाओं के बाद रेलवे विभाग की ओर से फ्लाईओवर निर्माण का आश्वासन दिया गया था।

हालांकि, आश्वासन के महीनों बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। आखिर देरी क्यों हो रही है, यह जानने के लिए सांसद जयंत राय ने रेलवे के ADRM अधिकारी से मुलाकात की।

सांसद ने बताया कि ठाकुर नगर रेलगेट समेत सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी के कई रेलवे प्रोजेक्ट्स फिलहाल रुके हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *