सिलीगुड़ी में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भक्तिनगर थाना अंतर्गत आशिघर आउटपोस्ट क्षेत्र के थारोघाटी इलाके से एक ही परिवार के दो सदस्यों—पति-पत्नी—के शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृत महिला की पहचान अनिमा मंडल (40) तथा मृत पुरुष की पहचान तपन मंडल (50) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से भोलानाथ पाड़ा इलाके के रहने वाले थे।
सूत्रों के अनुसार, महिला का गले पर अघात लगे शव शाऊ नदी में तैरता हुआ मिला, जबकि पुरुष का शव पास के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।
घटनास्थल से दो शव मिलने पर पुलिस के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि यह पत्नी की हत्या कर पति की आत्महत्या का मामला है, या इसके पीछे कोई और षड्यंत्र छिपा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही आशिघर आउटपोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उत्तारबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। आज मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की हर कोण से जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर हत्या और आत्महत्या दोनों ही संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है।

