सिलीगुड़ी नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के अंतर्गत पूर्व विवेकानंद पल्लि इलाके में बीते 1 दिसंबर को दिनदहाड़े एक चोरी की घटना घटित हुई। जानकारी के अनुसार, घर के मालिक की गैरमौजूदगी में चोरों ने खाली घर देखकर मौके का फायदा उठाया और घर में घुसकर कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही घर के मालिक बिमल भावाल ने आशिघर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले और मात्र अगले दिन ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशिघर फाड़ी की टीम ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने चोरी किए गए गहने और अन्य सामान अपने घर में छिपाकर रखे हैं। इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और खोजबीन करने पर पाया कि उसने माटी के चूल्हे के अंदर चोरी का सारा सामान मिट्टी में दबाकर छिपा रखा था।
पुलिस ने मौके से सभी चुराए गए गहने और कीमती सामान बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पूरे इलाके में राहत की भावना देखी गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया, जहाँ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

