December 6, 2025
Sevoke Road, Siliguri
shocking crime good news newsupdate siliguri siliguri metropolitan police theft case

सिलीगुड़ी में एक हैरतअंगेज़ घटना: शादी में चोरी हुआ 4 लाख का कैमरा, पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद किया !

A shocking incident in Siliguri: A camera worth Rs 4 lakh was stolen from a wedding, and the police recovered it within hours!

प्रधाननगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान चोरी हुआ करीब 4 लाख रुपये मूल्य का महंगा कैमरा पुलिस ने कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया। इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रीतम लोहार रायपुर टी गार्डन, जलपाईगुड़ी निवासी , विकाश मुंडा और सुरज उरांव के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं और घटना वाले रिसेप्शन समारोह में वेटर के रूप में काम कर रहे थे।

पीड़ित दीपक गुप्ता, जो पेशे से वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर हैं तथा असम के निवासी हैं, अपने रिश्तेदार के चंपासारी स्थित रिसेप्शन की शूटिंग करने आए थे। समारोह के दौरान उनका कीमती कैमरा चोरी हो गया।

शिकायत मिलते ही प्रधाननगर एंटी क्राइम विंग हरकत में आया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद तीनों को खालपारा एस.एफ. रोड स्थित एक अन्य कार्यक्रम स्थल से दबोच लिया गया। पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चोरी किया गया कैमरा कूड़ेदान से बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्वरित जांच और सतर्कता के चलते कम समय में ही मामला सुलझा लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *