यूं तो समय-समय पर गीता पाठ का आयोजन पश्चिम बंगाल के छोटे बड़े शहरों में होता रहा है. लेकिन कोलकाता में रविवार को हो रहा सामूहिक गीता पाठ का आयोजन अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि भारत का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक गीता पाठ का आयोजन है, जो कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हो रहा है.
कोलकाता में होने वाले सामूहिक गीता पाठ की तैयारी काफी समय से चल रही थी. ब्रिगेड परेड मैदान में एक साथ 5 लाख लोग गीता पाठ करेंगे. यह ऐतिहासिक आयोजन होगा. गीता पाठ कार्यक्रम के अध्यक्ष और सनातन संस्कृति संसद के सभापति स्वामी कार्तिक महाराज हैं. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सामूहिक गीता पाठ आयोजन में देश विदेश से अनेक संत और सनातनी लोग पहुंच रहे हैं.
सामूहिक गीता पाठ में शामिल होने के लिए उत्तर बंगाल से 25000 लोग कोलकाता पहुंच रहे हैं. इनमें से लगभग 2000 साधु संत शामिल हैं. पिछले दो दिनों से सिलीगुड़ी और आसपास से काफी लोग ट्रेन और बसों से कोलकाता पहुंच रहे हैं. आज भी काफी संख्या में लोग बसों से कोलकाता के लिए रवाना हुए. विश्व हिंदू परिषद के उत्तर बंगाल प्रांत के सचिव लक्ष्मण बंसल ने बताया कि सिलीगुड़ी से लगभग 300 और पूरे उत्तर बंगाल से लगभग 2000 संत गीता पाठ के लिए कोलकाता रवाना हुए हैं. इन सभी संतों के आने जाने और कोलकाता में रहने की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद की ओर से की गयी है.
सिलीगुड़ी में गीता पाठ का भारी उत्साह देखा जा रहा है. यहां के सनातनी लोग बड़ी उत्सुकता से सामूहिक गीता पाठ के समय का इंतजार कर रहे हैं. जो लोग कोलकाता जा नहीं पाए हैं, वे टेलीविजन पर इसका लाइव प्रसारण देख सकेंगे.
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज करेंगे.मुख्य अतिथि पद्म भूषण साध्वी ऋतंभरा होंगी. सामूहिक गीता पाठ में भाग लेने के लिए बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी कोलकाता पहुंच चुके हैं. इसके अलावा जितेंद्र आनंद और गोरखपुर के गीता प्रेमी संत भी मंच पर विराजमान होंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सभी राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल है,को आमंत्रित किया गया है.परंतु राजनेताओं के भाग लेने की उम्मीद कम ही दिख रही है.
क्योंकि यह पूरी तरह से गैर राजनीतिक कार्यक्रम है और सनातन तथा सनातनी संस्कृति को बचाने के लिए आयोजित किया गया है. कार्तिक महाराज ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुस्तान के लोगों तक सनातन की मूल भावना और गीता के संदेश को पहुंचाना है. इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 25 गेट बनाए गए हैं. पूरा परिसर अर्थ चंद्राकर आकृति में देख सकते हैं.
इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को गीता की प्रति निःशुल्क दी जाएगी. पार्थ सारथी, चैतन्य और शंकराचार्य 3 मंच बनाए गए हैं,जिन पर क्रमश: प्रथम,नवम और 18 वें अध्याय का पाठ होगा. सुबह 8:00 वैदिक पथ का संचालन रविंद्र नाथ भट्टाचार्य करेंगे. रविंद्र नाथ भट्टाचार्य कोलकाता विश्वविद्यालय के डिन रहे हैं. 9:30 बजे से प्रवचन शुरू होगा और 11:30 बजे तक जारी रहेगा. शंख ध्वनि और उल्लू ध्वनि के साथ पूरे परिसर का माहौल आध्यात्मिक बनाया जाएगा. इसके बाद 12:30 बजे सामूहिक गीता पाठ होगा और सबसे आखिर में गीता पाठ के उद्देश्य का संकल्प पाठ करवाया जाएगा.

