राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कल एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गंगटोक से सिलीगुड़ी की ओर आ रही एनजेपी स्टैंड जा रही एक चार पहिया वाहन गहरी खाई में गिर गया। यह दुर्घटना शाम करीब 6:30 बजे रेयांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूईचाली इलाके में हुई।
हादसे का शिकार वाहन में चालक सहित कुल 10 यात्री सवार थे। अचानक नियंत्रण खोने के कारण वाहन करीब 200 फीट नीचे खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना मिलते ही रेयांग थाना पुलिस, स्थानीय लोगों और NHIDCL कर्मियों की मदद से तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बचाकर सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक और यात्री की मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

