सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी के विधान मार्केट इलाके में स्थित सेठ श्री लाल शिव मंदिर में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि बीती रात दो अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे और डोनेशन बॉक्स को तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ले गए।
मंदिर सूत्रों के अनुसार, रोज़ की तरह सोमवार सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे और गेट खोला, तो देखा कि डोनेशन बॉक्स पूरी तरह खाली है। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने तुरंत मंदिर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।
CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रात के अंधेरे में दो संदिग्ध व्यक्ति मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं और डोनेशन बॉक्स के पास जाकर उसे तोड़ते हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर प्रबंधन से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।

