सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर सादे कपड़ों में पुलिस ने माटीगाड़ा के बिस्वास कॉलोनी इलाके में एक घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के बिस्तर के नीचे छिपाकर रखी गई 103 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।
इसके साथ ही मौके से 5 लाख 30 हजार 400 टका नकद भी जब्त की गई। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि यह नकदी मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त हुई है। इस मामले में नाजिरा खातून नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार महिला अपने घर से ही ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार चला रही थी। माटीगारा थाना पुलिस का मानना है कि इस धंधे में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है।
गिरफ्तार महिला को बुधवार को सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस महिला से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग करेगी। साथ ही, पुलिस इस गिरोह के अन्य ठिकानों और इससे जुड़े लोगों के बारे में भी गहन जांच करेगी।

