January 11, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Uncategorized

विमान यात्रियों की यात्रा होगी अधिक सुरक्षित और सरल! भारत में शुरू हुआ ई- पासपोर्ट सिस्टम!

भारत डिजिटल युग में पहुंच चुका है. इसलिए आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप सिस्टम में बदलाव किए जा रहे हैं. जीवन, व्यापार और तकनीकी बदलावों के साथ-साथ पासपोर्ट सिस्टम में भी बदलाव कर दिया गया है. अब अगर आपने नये पासपोर्ट अथवा रिन्यूअल के लिए आवेदन किया तो मिलेगा ई पासपोर्ट, जो पारंपरिक पासपोर्ट की तरह ही होगा. परंतु यह पासपोर्ट यात्रा सुरक्षा, पहचान सत्यापन और डेटा संरक्षण के स्तर को पहले से कहीं अधिक मजबूत बनाएगा.

आज पासपोर्ट युवाओं की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बन चुकी है. पासपोर्ट के लिए पहले काफी पापड़ बेलने पड़ते थे. परंतु वक्त के साथ चीजें बदल रही हैं. अब नए पासपोर्ट के लिए ना तो भाग दौड़ करने की आवश्यकता रह गई है और ना ही बाबुओं या अधिकारियों को रिश्वत खिलाने की जरूरत रह गई है. सब कुछ डिजिटल और पारदर्शी हो गया है.आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट भी मिलेगी और पुलिस भी वेरिफिकेशन में विलंब नहीं करेगी.

भारत सरकार ने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा, सत्यापन और फर्जी वाड़ा को रोकने के लिए ई पासपोर्ट सिस्टम शुरू किया है. सरकार ने पासपोर्ट सेवा 2.0 के तहत यह जारी किया है. इसमें भविष्य की जरूरत के हिसाब से updation किया गया है. यह पासपोर्ट चिप वाला हाईटेक होगा. जैसे ही स्कैन किया जाएगा, आपका डिजिटल फोटो, फिंगरप्रिंट, बायोमेट्रिक आदि का संपूर्ण ब्यौरा अधिकारियों को डिजिटली प्राप्त हो जाएगा. कवर के अंदर माइक्रोचिप लगा हुआ है, जो पासपोर्ट की छवि को भी एक नया लुक प्रदान करता है.

ई पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह खरा है. यह पहचान को ज्यादा सुरक्षित बनाता है और फर्जीवाड़े को रोकता है. और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को इमीग्रेशन प्रक्रिया में समय की बचत कराता है. यह एयरपोर्ट के यात्रियों को लाइन और भीड़भाड़ से बचाता है. यह सरल और फास्ट सिस्टम है. इस पासपोर्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. ना ही इसकी नकल करना संभव है. इसमें अवैध एंट्री नहीं होगी. फर्जी पहचान रोकने में मदद मिलेगी और इमीग्रेशन लाइन छोटी होगी.

ई पासपोर्ट के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका पासपोर्ट रिन्यूल कराया जाना है या फिर जिन्हें नए पासपोर्ट की आवश्यकता है. जिन लोगों के पास वैलिड पासपोर्ट है, उन्हें नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. जब तक रिन्यूअल की जरूरत नहीं होती है, उनका पासपोर्ट पूरी तरह वैध रहेगा. पासपोर्ट के लिए आप आवेदन पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और नजदीकी केन्द्र पर अपने दस्तावेज को वेरीफाई करा सकते हैं.

दस्तावेजों में आधार कार्ड, स्थाई पता, जन्म प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होगी. उन लोगों को नए पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है. नए पासपोर्ट अथवा रिन्यूअल के लिए इसमें कोई फीस बढ़ोतरी नहीं की गई है. 36 पेज वाला नॉर्मल पासपोर्ट की फीस ₹1500, जबकि 60 पेज वाले नॉर्मल पासपोर्ट की फीस वही ₹2000 देनी होगी. हां, अगर आप तत्काल पासपोर्ट की सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए अधिक फीस चुकानी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *