January 11, 2026
Sevoke Road, Siliguri
Accident newsupdate sad news siliguri siliguri metropolitan police TRAFFIC POLICE TRAFFIC RULES

सिलीगुड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 वर्षीय लड़के की डंपर से कुचलकर मौत !

Tragic road accident in Siliguri: 13-year-old boy crushed to death by a dump truck!

सिलीगुड़ी में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में 13 साल के लड़के की जान चली गई। मृतक की पहचान उदित झा के रूप में हुई है, जो सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 1 अंतर्गत राजेंद्र नगर इलाके का निवासी था।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उदित साइकिल से घर से निकला था। ठोकर इलाके में पहुंचते ही वह अचानक संतुलन खो बैठा और साइकिल से गिर पड़ा। उसी समय पीछे से आ रहे एक डंपर के पहिए की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे को देखकर मौके पर मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और घायल उदित को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। खबर सुनते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *