सिलीगुड़ी शहर से सटे ठाकुरनगर इलाके में एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर इलाके में काफी चर्चा है। यह घटना पिछले बुधवार की सुबह सामने आई, जब करीब 9 बजे दुकान मालिक ने रोज़ की तरह अपनी दुकान खोली।
दुकान खोलते ही मालिक ने देखा कि छत का एक हिस्सा नीचे फर्श पर गिरा हुआ है और दुकान के अंदर रखा फर्नीचर भी टूटा हुआ है। शक होने पर जब उसने आसपास जांच की तो पता चला कि दुकान में चोरी हो चुकी है।
चोर दुकान से सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क और राउटर के अलावा कई कीमती सामान ले गए। चोरी हुए सामानों में महंगे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं।
घटना के बाद दुकान मालिक ने एनजेपी पुलिस स्टेशन में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही एनजेपी थाने की सादे कपड़ों में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान की।
पुलिस ने शुक्रवार को साउथ शांतिनगर दुर्गा मंदिर इलाके के रहने वाले बिस्वजीत सेन उर्फ छोटन नामक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी को पिछले शनिवार को पूछताछ और जांच के लिए छह दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी के घर से चोरी की दो स्मार्ट घड़ियां, दो मोबाइल फोन और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया है। बाकी चोरी का सामान बरामद करने के लिए पुलिस की कोशिश जारी है। गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।

