शहर में सिक्किम से अवैध शराब तस्करी की एक बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार देर रात सिलीगुड़ी के बर्धमान रोड पर की गई, जहां नाकाबंदी के दौरान खालपारा चौकी पुलिस को चकमा देकर वाहन चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि बर्धमान रोड होते हुए जलपाईमोड़ की ओर एक वाहन में सिक्किम की शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी थाना के खालपारा चौकी की पुलिस टीम ने इलाके में नाकाचेकिंग शुरू की।
इसी दौरान सब्जियों की बोरियों से लदा एक संदिग्ध वाहन वहां आकर रुका। जैसे ही पुलिस टीम वाहन के पास पहुंची, चालक और खलासी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।
इसके बाद पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली। सब्जियों की बोरियां हटाने पर वाहन के अंदर से कार्टूनों में भरी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने कुल आठ कार्टून शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस फरार चालक, खलासी और वाहन मालिक की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है।

