December 22, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना सिलीगुड़ी

बस की चपेट में आई एक युवती !

सिलीगुड़ी: बस और स्कूटी की टक्कर में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई | यह घटना सिलीगुड़ी के मेडिकल मोड़ कदमतला के दुर्गा मंदिर इलाके में घटित हुई | जानकारी मिली है कि, एक बस मेडिकल से शिव मंदिर की ओर जा रही थी और युवती विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी बस से उसकी टक्कर हो गई, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई | घटना की सूचना मिलने के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया | हालांकि, अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *