सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी बंगाल सफारी संलग्न सेवक वन इलाके में अचानक आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया | वहीं वहां उपस्थित लोगों द्वारा जानकारी मिली है कि, वन इलाके में अग्निकांड होने के बावजूद वन कर्मी काफी देर से घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही आग लगी के बारे में बीएसएफ के जवानों को जानकारी मिली उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया | घटना की जानकारी मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची | डाबग्राम दमकल विभाग की गाड़ी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई | इस अग्निकांड के बाद उस क्षेत्र में हड़कंप मच गया, अग्निकांड के कारण जाम की स्थिति भी बन गई |
देखा जाए तो कुछ दिनों से लगातार वन क्षेत्र में अग्निकांड की घटना सामने आ रही है | कल भी कार्सियांग लॉगव्यू चाय बागान इलाके में अग्निकांड की घटना घटित हुई थी और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग कर्मियों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)