January 22, 2025
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल घटना जुर्म सिलीगुड़ी

NJP इलाके में ₹500 के लिए एक व्यक्ति की हत्या!

ऐसा कहा जाता है कि सिलीगुड़ी का न्यू जलपाईगुड़ी इलाका शुरू से ही बदमाशों के दखल में रहा है. लोगों का आरोप है कि यहां कई गुट सक्रिय है जो अलग-अलग राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं. यहां के प्रबुद्ध जनों ने बताया कि सत्ताधारी दल से जुड़े युवा कुछ ज्यादा ही उत्पात मचाते हैं और जबरन लोगों से चंदा उगाही करते हैं. रंगदारी में पैसे मांगना और पैसे नहीं देने पर व्यक्ति की पिटाई, यह सब यहां आए दिन की बात हो गई है.

किसी समय यह इलाका अपराधियों का गढ़ माना जाता था. यहां पुलिस भी जाने से डरती थी. लेकिन समय बदला और स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ. परंतु इलाके में रंगदारी आज भी जारी है. जब भी कोई त्यौहार आता है तो यहां रंगदारी कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है. बाहर से यहां आए लोग तो बदमाशों के निशाने पर तो रहते ही हैं. जो यहां के लोग हैं, उन्हें तो अक्सर बदमाशों की रंगदारी से दो चार होना पड़ता है. अगर रंगदारी में पैसे नहीं दिए गए तो पक्की बात है कि मारपीट और हत्या तक हो जाती है.

एनजेपी का पिछला इतिहास ऐसी घटनाओं से भरा पड़ा है. मीडिया खबरों के अनुसार कथित तौर पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से रंगदारी में 500 रूपये मांगने पर जब उसने देने से मना कर दिया तो उसकी इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. चर्चा है कि दिवाली और काली पूजा को लेकर चंदा मांगने के क्रम में यह विवाद राजा होली इलाके में हुआ था. आरोप है कि इस इलाके के मोहम्मद अलाउद्दीन, हाफिज, सिकंदर ,मिस्टर आदि 10 से 15 लड़कों ने व्यक्ति के साथ हाथापाई की. उसे इतना मारा कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम मोहम्मद जहूरी है. उसकी उम्र 58 साल थी. एनजेपी थाने की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ₹500 रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. आरोपी राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं.उनका कहना है कि पुलिस ने अभी तक सभी बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया है. जानकारी मिली है कि आरोपी तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संघ से जुड़े हुए हैं और विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. मिली जानकारी के अनुसार और मृतक के बेटे मोहम्मद सलीम के अनुसार उनके पिता शाम की नमाज अदा कर कुछ लोगों से बात कर रहे थे. तभी वहां आरोपी बदमाश पहुंच गए और उनके पिता से रंगदारी के पैसे ₹500 मांगने लगे.

जब मोहम्मद जहूरी ने पैसे देने से मना कर दिया. इस पर उन लोगों ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. दो लोगों के बीच बचाव करने आए स्थानीय लोगों को भी उन्होंने नहीं बख्शा और मोहम्मद जहूरी की इस कदर बेरहमी से पिटाई की कि उनकी मौत हो गई. आरोप है कि पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची. परिजनों ने घायल पिता को अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

जब मौके पर पुलिस पहुंची तब तक आरोपी बदमाश फरार हो चुके थे. यहां के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों का एक गिरोह यहां काफी समय से सक्रिय है. एनजेपी थाना के इस इलाके में उनकी दादागिरी खूब चलती है. यहां तक कि इस इलाके में दुकान से सामान लेने, यात्री भाड़ा, टोटो चलाने, पैसेंजर बैठाने, गाड़ी वालों से चंदा वसूलने तथा अन्य तरीके से रुपए ऐंठने का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है.

लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आरोपी बदमाशों के गिरोह में से एक सदस्य हाफिज नामक युवक ने एक व्यक्ति से जबरन रुपया मांगा था. उसके द्वारा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई थी. यह इलाका सिलीगुड़ी नगर निगम के अंतर्गत 35 नंबर वार्ड का इलाका है. यहां के पूर्व पार्षद वर्तमान पार्षद संपा न॔दी के पति जयदीप न॔दी भी रुपए के लेनदेन के क्रम में हुए विवाद की घटना बताते हैं. उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वह अपनी पत्नी और वर्तमान पार्षद संपा न॔दी के साथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

सिलीगुड़ी पुलिस के डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह ने कहा है कि यह मामला दो पक्षों के बीच विवाद के कारण हुआ है. थाने में शिकायत दर्ज कर दी गई है. शिकायत दर्ज होने के बाद ही पुलिस ने बदमाशों में से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. पुलिस बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *