सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू की चपेट में आने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई | परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बच्ची का नाम जैना खातून और वह वार्ड नंबर 7 स्वामीनगर की निवासी थी, वह चार दिनों से बुखार से पीड़ित थी और बच्ची का इलाज चल रहा था | हालांकि स्थिति बिगड़ने के कारण उसे शनिवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रिपोर्ट में डेंगू एनएस-1 टेस्ट पॉजिटिव आया था | अस्पताल के सूत्र के अनुसार भर्ती के समय बच्ची के रक्त प्लेटलेट्स 10,000 से नीचे चली गई थी, जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई | बच्ची की मृत्यु की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल बन गया है | इस वर्ष शहर में डेंगू से यह पहली मृत्यु है, वहीं नगर निगम द्वारा दावा किया जा रहा है कि, इस वर्ष 30 लोग डेंगू की चपेट में आए, जो की अन्य वर्षो की तुलना में कम है, तो वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों का मानना है कि, यह संख्या वास्तव में अधिक है, क्योंकि कई ऐसे मामले हैं जिसकी जांच नहीं हो रही है | इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह पर डेंगू की जांच करने का आदेश दिया है, वहीं सात नंबर के निवासियों की शिकायत है मृतक बच्ची के घर के पास कूड़ा जमा रहता है और इसे साफ करने या क्षेत्र में स्प्रे करने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई | इसके अलावा जानकारी मिली है कि, पांच नंबर वार्ड और 46 नंबर वार्ड में भी कई संक्रामक पाए गए हैं |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)