सिलीगुड़ी:सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर मंगलवार तड़के एक पैसेंजर बस हादसे का शिकार हो गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई। बस गुवाहाटी से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बर्दवान रोड में एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई। नियंत्रण खोने के बाद बस निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर बढ़ गई। चालक द्वारा तेज़ ब्रेक लगाने से एक बड़े हादसे को टाल दिया गया, लेकिन बस का अगला हिस्सा फ्लाईओवर पर बन रही पुलिया में जा घुसा।
हादसे के बाद बस के अगले दोनों पहिए पुलिया में फंस गए, जिससे बस आगे की ओर झुक गई। उस समय बस में मौजूद अधिकतर यात्री सो रहे थे। तेज़ आवाज़ सुनकर यात्री घबरा गए और तुरंत बस से बाहर निकल आए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। बाद में खालपाड़ा आउटपोस्ट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।
हालांकि, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मोटरसाइकिल चालक और उसके साथ सवार व्यक्ति इस हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

