December 18, 2024
Sevoke Road, Siliguri
उत्तर बंगाल दार्जिलिंग राजनीति सिलीगुड़ी

बंगाल का एक लोकप्रिय नेता, जो बुलेट पर करता है स्टंट!

सड़क पर बुलेट दौड़ाई. वह भी हाथ छोड़कर. हेलमेट भी नहीं पहना… इस तरह के स्टंट तो आपने कई देखे होंगे. खासकर नौजवान लड़के ऐसे स्टंट आए दिन करते रहते हैं. लेकिन जब एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि बच्चों जैसा स्टंट करके दिखाए तो सवाल तो बनता ही है.

इस जनप्रतिनिधि का नाम अधीर रंजन चौधरी है. कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा. लोकसभा में विपक्ष के नेता और बंगाल कांग्रेस में जान डालने वाला. इस अनुभवी नेता ने वह कर दिखाया है, जिसके लिए वह विवादों में फंस गया है.अब सफाई दे रहे हैं. जहां मैं यह स्टंट कर रहा था, वहां सड़क खाली थी. एक लंबे अरसे के बाद बुलेट दौड़ा रहा था. उस जगह से मेरी कुछ यादें जुड़ी है. अगर पुलिस मेरे विरुद्ध कार्रवाई करती है तो मुझे इसका कोई डर नहीं और ना ही कोई मलाल है.

जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी बिना हेलमेट पहने और हाथ छोड़कर बुलेट दौड़ा रहे हैं. इसमें वह एक खाली सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद वह विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. उन पर यातायात नियम तोड़ने का आरोप लगा है. और लोग सवाल कर रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि और अनुभवी नेता कानून के साथ ऐसा खिलवाड़ कर रहा है, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जानी चाहिए?

इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रसारित इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधीर रंजन चौधरी अपने समर्थकों के साथ खुली सड़क पर बुलेट दौड़ा रहे हैं. उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. मौका था बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी का मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा करने के समय का. यह वीडियो वायरल हुआ है, जब वह बुलेट से अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *