चलते हुए सनराइज स्कूल के वैन में अचानक आग लग गई और जिसमें 10 से 12 बच्चें सवार थे | इस अग्निकांड की घटना के बाद अभिभावक बुरी तरह डर गए, क्योंकि इस वैन में उनके जिगर के टुकड़े भी सवार थे, वे तत्परता से घटनास्थल पर पहुंचे और कैमरे के सामने उन्होंने स्कूल के खटारे वैन की पोल खोल दी, उन्होंने बताया कि, आए दिन यह स्कूल वैन खराब हो जाता था, जिसके कारण बच्चें कई घंटों तक रास्ते में फंस जाते थे और देर से घर पहुंचते थे, उन्होंने इस मामले को लेकर स्कूल से शिकायत भी की थी, लेकिन स्कूल लगातार इस वाक्य को अनदेखा कर रहा था |
अग्निकांड के बाद वैन चालक की सूझबूझ से वैन में सवार 10 से 12 बच्चों की जान बच गई, यह घटना देवीडांगा इलाके में घटित हुई जब स्कूल वैन मिलन मोड़ से देवीडांगा की ओर आ रहा था | जानकारी मिली है कि, आसपास के लोगों ने जैसे ही अग्निकांड की घटना को देखा वे घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं अभिभावक ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना गुस्सा भी जाहिर किया, उन्होंने यह भी बताया कि, अग्निकांड में स्कूल वैन जल कर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन स्कूल प्रवर्धन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा और बताया कि, यह एक खटारा वैन था जो आए दिन ही खराब होते रहता था और कहा, यदि वाहन चालक उस दौरान तत्परता नहीं दिखाता तो शायद उनके बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो जाती | इस घटना ने फिर से निजी स्कूल की लापरवाही को उजागर करके रख दिया है | अग्निकांड की खबर मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, प्रधान नगर थाने की पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)