कार्सियांग: समय-समय पर टॉय ट्रेन की लापरवाही सामने आती रही है | 2024 में भी टॉय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है, तो वहीं कल कार्सियांग रेलवे स्टेशन के पास जब टॉय ट्रेन दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी, तभी टॉय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती घायल हो गई और वहीं एक नाबालिग छात्रा की दर्दनाक मृत्यु हो गई | घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि, दोनों को इलाज के लिए कार्सियांग महकमा अस्पताल ले जाया गया, वहीं नाबालिग छात्रा के शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और छात्रा की हालत को देखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया | सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा का निधन हो गया | मृतक छात्रा का नाम 15 वर्षीय रोशनी राय बताया गया है और वह मकई बाड़ी चाय बागान इलाके के रहने वाली थी | जानकारी मिली है कि, छात्रा कुछ दिनों से बीमार थी और कल वह अपनी बड़ी बहन 19 वर्षीय प्रतीक्षा राय के साथ कुछ सामान खरीद कर बाजार से लौट रही थी, उस दौरान दोनों टॉय ट्रेन की चपेट में आ गई |
इस घटना के बाद उस क्षेत्र में मातम पसर गया और आक्रोशित लोगों ने कार्सियांग स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान बताया कि,समय-समय पर टॉय ट्रेन की लापरवाही के कारण दुर्घटनाएं घटित होती रहती है, रेलवे को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि बार-बार इस तरह की घटना घटित ना हो | वहीं 19 वर्षीय प्रतीक्षा राय अभी भी इलाजरत है | इस घटना के बाद जीटीए कार्यकारी अनित थापा भी विरोध कर रहे लोगों के पास पहुंचे और उन्होंने वित्तीय मदद भी पीड़ित परिवार को दी, साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि,
“मैं खुद रेलवे अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठक में शामिल हुआ, मैं उन लोगों के साथ खड़ा हूँ जो अपने बच्चों के लिए न्याय की मांग करते हुए सड़कों पर उतरे है और उन्होंने कहा, मैं रेलवे के साथ कानूनी लड़ाई करूंगा, मैं इस विरोध प्रदर्शन में इसलिए आया हूँ, क्योंकि ऐसी संवेदनशील घटना को संवेदनशील तरीके से संभालना जरुरी है और उत्तेजित हुए लोगों को शांत किया |
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)