July 12, 2025
Sevoke Road, Siliguri
जुर्म

डेटिंग ऐप के जरिए संपर्क में आयी महिला ने 62 वर्षीय व्यक्ति से 73.72 लाख रुपये ठगे

एक डेटिंग ऐप, एक अजनबी से दोस्ती और फिर 73 लाख रुपये की ठगी! एक डेटिंग ऐप पर प्यार की शुरुआत… और अंत हुआ जिंदगी की सबसे बड़ी बर्बादी के साथ | बता दे कि, एक महिला ने सिर्फ 3 महीने में इस व्यक्ति से उसकी पूरी जिंदगी की जमा पूंजी ठग ली… और वो भी सिर्फ मीठी बातों के दम पर, पूरा मामला मार्च 2024 से शुरू हुआ, नवी मुंबई के न्यू पनवेल इलाके में रहने वाले इस व्यक्ति ने एक डेटिंग ऐप पर महिला से दोस्ती की | महिला ने अपना नाम ‘जिया’ बताया… उम्र और शक्ल-सूरत की ऐसी प्रोफाइल बनाई कि, सामने वाला झट से फिदा हो जाए | फिर शुरू हुई रोज़ की बातचीत। व्हाट्सऐप पर चैट्स,लंबी कॉल्स, इमोशनल बातें। धीरे-धीरे महिला ने भरोसा जितना शुरू कर दिया और फिर एक दिन बात मुनाफे की ओर मुड़ गई.

महिला ने कहा ,मैं सोने के कारोबार में हूं. बहुत बड़ा प्रॉफिट है, अगर आप चाहें, तो थोड़े पैसे लगाइए। मैं आपको बड़ा मुनाफा दिलवाऊंगी, बस एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कर लीजिए। अब आप खुद सोचिए, उम्र 62 साल अकेलापन ऊपर से प्यार भरी बातें। भरोसा हो ही गया उस व्यक्ति को, उसने भी वो एप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया। फिर महिला ने कहा, अब बड़ा मुनाफा पाना है, तो बड़ा निवेश करना पड़ेगा।

और व्यक्ति ने भी अपनी जिंदगी भर की कमाई, जमा पूंजी कुल मिलाकर 73 लाख 72 हजार रुपये महिला के बताए अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए | लेकिन जब मुनाफा मिलने का समय आया। तो महिला गायब! फोन बंद,व्हाट्सऐप ब्लॉक,सारे रास्ते बंद!शुरू में व्यक्ति ने खुद कोशिश की, कई बार मैसेज किए, कॉल्स किए पर कहीं से कोई जवाब नहीं। जब दिल की बात से जेब की बर्बादी तक मामला पहुंचा, तो सीधा पुलिस स्टेशन भागा। अब खांदेश्वर पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 34 (साजिश) और IT एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है |

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि, पूरा नेटवर्क प्रोफेशनल साइबर ठगों का हो सकता है,जांच जारी है लेकिन रकम बड़ी है और सवाल भी गंभीर है, अब सोचने वाली बात ये है कि, ऐसी ठगी के केस सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं हैं | हर हफ्ते देशभर से ऐसी खबरें आती हैं, लोग डेटिंग ऐप्स पर प्यार ढूंढते हैं और जाल में फंस जाते हैं, कई मामलों में लोगों को शादी का झांसा देकर ठगा जाता है कहीं प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट का लालच दिया जाता है और कहीं सोने-चांदी के धंधे में ‘रातों-रात अमीर बनने’ का सपना दिखाया जाता है!

तो याद रखिएगा ऑनलाइन वादों के पीछे सिर्फ इमोशनल खेल ही नहीं। बल्कि बहुत बड़ा जाल बिछा होता है |
आज प्यार, कल इन्वेस्टमेंट और फिर कुछ नहीं, लालच और भरोसे के जाल में मत फंसिए होशियार रहिए, जागरूक रहिए वरना कब आपकी जिंदगी की कमाई हाथ से निकल जाए, पता भी नहीं चलेगा |

(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *