एसएसबी के जवानों ने हरिण के सींग के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया | जानकारी अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर एसएसबी नंबर 41 बटालियन के जवानों ने नक्सलबाड़ी अटल चाय बागान इलाके में छापेमारी कर हिरण के सींग को बरामद किया और इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया | बरामद हिरण के सींग को वन विभाग को सौंप दिया गया | गिरफ्तार युवक नक्सलबाड़ी के बेलगाछी इलाके का निवासी है और उसका नाम रोहित एक्का बताया गया है | आरोपी को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा |
जुर्म
हिरण के सींग के साथ एक युवक गिरफ्तार !
- by Gayatri Yadav
- May 25, 2023
- 0 Comments
- Less than a minute
- 28 Views
- 1 week ago
