सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के कोलाईबस्ती इलाके से एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना सामने आई है। लापता युवक का नाम आशिष जयसवाल है, जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है।
परिवार के अनुसार, आशिष 14 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे काम पर निकलने के बाद से ही लापता है। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस बीच एक बड़ा मोड़ तब आया जब फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी इलाके में तीस्ता नहर के किनारे से आशिष की गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
घटना को लेकर परिजनों ने माटीगाड़ा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। नहर के आस-पास के इलाके में खोजबीन की जा रही है, और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।फिलहाल युवक के लापता होने की वजह साफ नहीं है, जिससे इलाके में चिंता और तनाव का माहौल है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।