सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार दोपहर चंपासरी ग्राम पंचायत के दक्षिण पलाश नूतन बाज़ार इलाके में 21 वर्षीय युवक सुमन राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक सुमन पेशे से राजमिस्त्री था। नहाने के बाद जब वह महानंदा नदी से घर लौट रहा था, तभी रेत से भरे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से कुचल दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बरसात के दौरान तीन महीने तक नदी से रेत और पत्थर उठाने पर पाबंदी रहती है, इसके बावजूद इलाके में लगातार अवैध तरीके से रेत ढुलाई का काम चल रहा था। इसी अवैध गतिविधि के बीच यह हादसा हुआ।दुर्घटना के बाद गुस्से से भरे लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और ट्रक मालिक व चालक की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
सूचना पाकर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को काबू में किया। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया।ग्रामीणों ने अवैध रेत कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने और मृतक के परिवार को मुआवज़ा देने की मांग उठाई है। सुमन अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी अचानक मौत से परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रक और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
arrested
siliguri
SILIGURI MUNICIPAL CORPORATION
WEST BENGAL
उत्तर बंगाल
घटना
जुर्म
सिलीगुड़ी
रेत से भरे ट्रक की चपेट में आया युवक, मौके पर ही दम तोड़ा !
- by Ryanshi
- September 5, 2025
- 0 Comments
- Less than a minute
- 2691 Views
- 2 months ago

Related Post
crime, gold, newsupdate, sad news, siliguri, siliguri metropolitan police, smuggling
तस्करी कर लाया जा रहा था सोना, DRI की
October 30, 2025
