सिलीगुड़ी: सिक्किम के एक युवक पर सह-पायलट बनकर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। आरोपी को माटीगाड़ा थाने अंतर्गत उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज चौकी की पुलिस ने गिरफ्तार किया । जानकारी अनुसार हेमंत शर्मा नाम का यह युवक एआई के जरिए अपनी फोटो एडिट कर खुद को सह-पायलट बताता था। हेमंत शर्मा नाम से डेटिंग एप और इंस्टाग्राम खोलकर अलग-अलग समय पर युवतियों को ठगी के जाल में फंसाता था। पुलिस जांच में पता चला है कि, यह युवक अब तक करीब 300 युवतियों को ठग चुका है। आरोपी युवक सिक्किम के पाक्योंग का रहने वाला है। पुलिस जांच में सिर्फ इतना पता चला है कि, युवक कभी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ के तौर पर काम करता था। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर खुद को सह-पायलट बताकर अपना परिचय दिया। इसका मकसद युवतियों से दोस्ती कर उन्हें ठगना था, युवक ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की एक नर्स को भी ठगा। युवक ने युवती से कथित तौर पर चार ग्राम सोना ठगी की जनकरी मिली है । फिर नर्स द्वारा माटीगाड़ा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मेडिकल आउटपोस्ट की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने की योजना बनानी शुरू की, बाद में 7 तारीख को युवक को शिव मंदिर संलग्न दुर्गा मंदिर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को तीन दिनों के रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की और सारी जानकारी हासिल की | नर्स से ठगा गया सोना बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस के पूछताछ में यह कबूल किया कि, वह खुद को पायलट बताकर युवतियों को ठगता था। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
(अस्वीकरण : सभी फ़ोटो सिर्फ खबर में दिए जा रहे तथ्यों को सांकेतिक रूप से दर्शाने के लिए दिए गए है । इन फोटोज का इस खबर से कोई संबंध नहीं है। सभी फोटोज इंटरनेट से लिये गए है।)