सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सरकारी कॉलेजों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू न होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कड़ा रोष प्रकट किया। गुरुवार को सिलीगुड़ी महानगर इकाई की ओर से एबीवीपी ने एक विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया।
एबीवीपी का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण हज़ारों छात्र-छात्रा गंभीर अनिश्चितता में फंसे हुए हैं। संगठन का आरोप है कि अगर प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू नहीं की गई तो असंख्य विद्यार्थियों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान संगठन के नेतृत्व ने कहा, “सरकार जानबूझकर प्रवेश प्रक्रिया में देरी कर रही है। अगर तुरंत प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो हमें बाध्य होकर व्यापक आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।”
एबीवीपी की इस मांग के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाज़ी करते हुए राज्य सरकार से मांग की कि प्रवेश प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके।